
'Cleanliness is service' fortnight begins in Sridungargarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा शुरू हुआ. स्वच्छता ही सेवा के रूप में प्रदेशभर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत हनुमान धोरा प्रांगण में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफ़ाई अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा व अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने झाड़ू लगाकर सफाई की.

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सक्रिय भागीदार बनें और अपने परिवेश की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें. इस दौरान विधायक ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विधायक सारस्वत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और सभी को सक्रियता से स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया.

इस दौरान महावीर प्रजापत, विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, मांगीलाल राठी, मूलचंद इंदोरिया, पार्षद लोकेश गौड़, रजत आसोपा, भवानी प्रकाश तावणीयां, रजनीकांत सारस्वत, पालिका एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका अधिकारी, कर्मचारी और आमजन आदि मौजूद रहे.