
CLG meeting in Khajuwala police station premises
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला पुलिस थाना प्रांगण में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. इस शांति समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी व ईद मिलादुन्नबी को लेकर चर्चा हुई. खाजूवाला SHO बलवंत कुमार ने यह शांति समिति की बैठक ली. बैठक में थानाधिकारी बलवंत कुमार ने सामाजिक सौहार्द व समरसता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. कस्बे में जुलूस व शोभयात्रा में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए. बैठक में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, शाही ईमाम हाफिज शौकत अली अशरफी, पूर्व सरपंच प्रेम कुलड़िया, दलीप जलंधरा व एडवोकेट पीर रफीक शाह सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.