
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के अवसर पर हुआ एक ऐतिहासिक आयोजन “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन: आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान”. पूरे राजस्थान की 1.21 लाख आंगनबाड़ी बहनें वर्चुअली जुड़ीं, जबकि 1200 बहनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बाँधकर स्नेह और सम्मान का अद्भुत उदाहरण पेश किया. मंच पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री डॉ. मंजू बाघमार की मौजूदगी ने समारोह को और गरिमा दी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रोडवेज में दो दिन की मुफ्त यात्रा, मानदेय में वृद्धि, 2000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और ‘लाडो योजना’ जैसी बड़ी घोषणाएं कीं. पोषण शपथ के जरिए बच्चों के बेहतर भविष्य का संकल्प लिया गया. सीएम ने कहा – “ये सिर्फ़ त्योहार नहीं, बहनों के आत्मसम्मान और सुरक्षा का संकल्प है.” पूरे कार्यक्रम में सम्मान, भरोसा और संवेदनशीलता की झलक दिखी. यह आयोजन राजनीति से ऊपर उठकर रिश्तों की मिसाल बन गया. जब सरकार बहनों के साथ खड़ी होती है, तो समाज की नींव और मज़बूत होती है. यही है सच्चा रक्षाबंधन – विश्वास और वचनबद्धता का पर्व.