
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां नाल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अगुवाई में भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के साथ हेलीकॉप्टर से खाजूवाला के लिए रवाना हो गए. नाल एयरपोर्ट पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री बिजेंद्र पूनिया, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, अविनाश जोशी, संतोषानन्द महाराज ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान ज़िला इस दौरान संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, आईजी हेमन्त कुमार शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, SP श्री कावेन्द्र सिंह सागर भी नाल एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.



