
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देश की सीमा पर तैनात जांबाज़ सैनिकों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात 14 अगस्त को बीकानेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित कोडेवाला पोस्ट पर होगी, जहां सीएम BSF जवानों के साथ संवाद करेंगे और देशभक्ति का संदेश देंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा भाजपा की तिरंगा यात्रा के तहत होगा. वह फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस पर पहुंचकर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर BSF और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, BSF डीआईजी अजय लूथरा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने शनिवार को कोडेवाला पोस्ट का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया.

इस दौरान विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम सरहद के सिपाहियों के लिए सम्मान और प्रेरणा का स्रोत होगा. “सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल ऐसे अवसरों से और ऊंचा होता है,” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा न केवल सैनिकों के हौसले को बढ़ाएगा बल्कि प्रदेशवासियों में देशभक्ति की भावना को भी और मजबूत करेगा.
