
जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर सहकार मार्ग बाइस गोदाम पर पुष्पांजलि सभा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहुंचकर फुले की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, महात्मा ज्योतिबा फुले को याद कर कहा – ज्योतिबा फुले ने समाज को एक नई दिशा दी. नारी शिक्षा, किसान अधिकार, सामाजिक न्याय की अलख जगाई. उनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक भी रहे मौजूद.