
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में राजस्थान के नीरज उदवानी की मौत पर व्यक्त किया दुखः, हमले को बताया कायरतापूर्ण कृत्य, शोकाकुल परिजनों से फोन पर की बात, जयपुर के मॉडल टाउन निवासी नीरज उदवानी की हमले में गई थी जान, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर व्यक्त की संवेदना, लिखा – अपार दुःख की इस घड़ी में राजस्थान सरकार पूरी प्रतिबद्धता से शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
