

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. उसी अनुरूप पीएम के देशनोक और पलाना के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी पदाधिकारी, मंत्री-विधायक और कार्यकर्ताओं में लगातार सक्रियता देखी जा रही है. बीकानेर के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी यहीं डेरा डाले हुए है. कल खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री दो दिन पहले भी यहां आकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं.
कल फिर से पहुंच रहे मुख्यमंत्री लगातार कई बैठक लेकर पदाधिकारियों से पीएम की पलाना में होने वाली सभा में लोगों के लाने की व्यवस्थाओं व सभा स्थल को लेकर बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता में सभा स्थल का भी दौरा करने वाले हैं. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री के दौरे पर जानकारी देते हुए बताया कि वे कल दोपहर बाद ढाई बजे बीकानेर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकम को लेकर लगातार कई बैठक करेंगे.



