
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे. मुख्यमंत्री दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन और स्थानीय भाजपा नेताओं तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. मुख्यमंत्री के दौरे का पूरा मिनट टू मिटन कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह 10.50 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचें. इसके बाद वे यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा सीधे खाजूवाला क्षेत्र स्थित BSF की बीओपी कोडेवाला पोस्ट पहुंचेंगे. जहां उनका सैनिकों के साथ संवाद सहित कई कार्यक्रम है. इसके बाद दोपहर 1.20 बजे वे वापस नाल एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से वे नाल गांव में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विभाजन विभीषिका पर संगोष्ठी के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. करीब पौने 3 बजे मुख्यमंत्री वापस नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से उनका जोधपुर जाने का कार्यक्रम है.




