
CM Jaipur development work inspection
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अजमेर मार्ग बस टर्मिनल, मानसरोवर मेट्रो परियोजना, सांगानेर ओपन जेल, RUHS अस्पताल आदि में निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और तय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अजमेर की तरफ से आने वाली रोडवेज़ बस के लिए बस स्टैंड बना है, इसका ठीक से संचालन हो इसके लिए निरीक्षण किया है, सांगानेर क्षेत्र में स्थित खुली जेल परिसर में बन रहे 300 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया है, साथ ही (RUHS) अस्पताल का भी निरीक्षण किया हैं. संभवतया 15 अगस्त तक शहर वासियों को नए बस टर्मिनल की सौगात मिल सकती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर शहर के औचक निरीक्षण पर 200 फीट बाईपास पर मेट्रो फेज-2 के कार्यों का जायजा लिया.