जैसलमेर में AC स्लीपर बस में आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात घटनास्थल पहुंचे, प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली, हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा – इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर स्थानीय विधायक छोटू सिंह भाटी, महंत प्रतापपुरी भी साथ रहे, इसके बाद मुख्यमंत्री जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भी पहुंचे जहां बर्न यूनिट में घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की, साथ ही चिकित्सकों से इलाज की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, इस दौरान मंत्री केके बिश्नोई भी साथ रहे, बता दें कि इस भयानक हादसे में अब तक 20 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं कई बुरी तरह से झुलसे हुए हैं.
