
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में बढ़ी बसों की संख्या, ‘आपणी बस राजस्थान रोडवेज’ योजना के तहत जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से 128 ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, साथ ही राजस्थान रोडवेज की वातानुकूलित बसों में कैटरिंग व्यवस्था का भी किया शुभारंभ, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने हेतु इन बसों के संचालन का शुभारंभ किया, जिससे गाँव-गाँव तक सुरक्षित, किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा सहित रोडवेज अधिकारी-कर्मचारी व शहर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद.