प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 मार्च को आ रहे बीकानेर, दोपहर 12 से 2 बजे तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में रहेंगे मुख्यमंत्री, जहां राज्य स्तरीय एफपीओ मेले एवं प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, इस दौरान मुख्यमंत्री तीस हज़ार कृषकों को 137 करोड़ की अनुदान राशि देने के क्रम में दस चयनित कृषक लाभार्थियों का प्रतीकात्मक चैक वितरण करेंगे. वहीं सफल एफपीओ पर लघु फ़िल्म के साथ एफपीओ की योजनाओं की मार्गदर्शिका का भी मुख्यमंत्री करेंगे विमोचन, इसके अलावा थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की मार्गदर्शिका का विमोचन करेंगे मुख्यमंत्री, यहां किसानों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मंगला पशु-बीमा योजना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चर्चा करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत मुफ्त दवाओं और टीकों की संख्या बढ़ाने की घोषणा भी करेंगे और बीकानेर जिले के लाभार्थियों से संवाद करने का भी है कार्यक्रम, इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीना, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा भी मौजूद रहेंगे, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर संभागीय आयुक्त रवि कुमार, रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर सहित विभिन्न अधिकारी जुटे तैयारियों में