
Collapsed medical system in Bikaner PBM
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में पिछले 3 दिनों से मरीज परेशान हो रहे हैं. दरअसल, पीबीएम अस्पताल का ट्रॉमा सर्वर 3 दिनों से बंद पड़ा है जिसके चलते RGHS और चिरंजीवी योजना के कार्य लटके पड़े हैं. अस्पताल की कार्यप्रणाली में इस्तेमाल होने वाले ट्रॉमा सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते दूर-दराज से आए मरीज और उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि पीबीएम अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑफलाइन पर्चियां काटने की व्यवस्था की गई है, लेकिन RGHS और चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए पहुंचने वाले मरीज बेबस नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल होने के चलते यहां पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में हर दिन करीब 500 मरीजों का आउटडोर रहता है.
हांलाकि मामला ध्यान में आने के बाद पीबीएम अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है. एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने गंभीरता से लेते हुए सर्वर की खामी को दूर करवा दिया है. जिसके बाद मरीजों व परिजनों को राहत मिली है. अब सर्वर सही हो जाने के बाद RGHS और चिरंजीवी योजना के कार्य हो सकेंगे.