
Complaint to Bikaner Municipal Corporation police
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में अमृत योजना फेस 2 के तहत स्मार्ट सिटी बनाने की ओर सीवरेज सहित विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. पिछले लंबे समय से शहर में इस कार्य का संपादन कर रही कंपनी व नगर निगम की जिम्मेदारी को लेकर लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है. पुलिस अब मामले की जांच करेगी.
सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा ने जेएनवी पुलिस थाना में शिवदास कंपनी व नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि ना तो शिवदास कंपनी द्वारा अमृत योजना फेस 2 के तहत किया जा रहा कार्य का सही ढंग से करवाया जा रहा है और ना ही नगर निगम द्वारा इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. आदर्श शर्मा ने बताया कि क्षेत्रों में तो हालात ये है कि सीवरेज के कार्य के दौरान कंपनी द्वारा किये गये गड्ढ़ों को सही ढंग से नहीं भरा गया जो अब बारिश के बाद धंसने लगे हैं तो कहीं पर तो सीवरेज चैंबर ही सही तरीके से बंद नहीं किये गए हैं.
आदर्श शर्मा ने कंपनी ने तो काम कर दिया लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने भी प्रभावी ढंग से निरीक्षण करना जरूरी नहीं समझा. अब शहर की जनता को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. आदर्श शर्मा की शिकायत के बाद अब जेएनवी पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर सिंह ने जांच शुरू की है जिसमें शिवदास कंपनी के अधिकारियों को पुलिस थाने बुलवाकर मामले में पूछताछ की है. आदर्श शर्मा ने बताया कि नगर निगम को शिवदास कंपनी द्वारा कार्य करने के बाद फैलाई गई अव्यवस्थाओं के बारे में कई बार चेताया गया है लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा था.