
Congratulations to National Women Commission Chairman Rahatkar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी की अगुवाई में शहर की इक्कीस संस्थाओं ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर का नागरिक अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर रहाटकर ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा सीमित और दीर्घ अवधि की अनेक योजनाएं बनाई गई हैं. जिन पर आने वाले दिनों में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने देश को संविधान दिया. जिसके माध्यम से हम एक सूत्र में बंधे हैं. इसमें महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की जाती है. पीड़ित महिला को न्याय दिलाने में मदद करता है. महिला आयोग महिलाओं को सामर्थ्य शाली बनाने के लिए उनके साथ खड़ा है. उन्होंने साइबर क्राइम, डिजिटल कस्टडी सहित अन्य अपराधों के बारे में बताया और कहा कि इनसे बचने के महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने शहर की संस्थाओं द्वारा किए गए अभिनंदन पर आभार जताया.
श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने कहा कि बीकानेर अपनायत का शहर है. यह मेहमानों का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करता है. उन्होंने श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी की गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य किए जाएंगे. सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के सीईओ डॉ पीएस वोरा ने स्वागत उद्बोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने किया. इससे पहले रहाटकार ने श्री मक्खन जोशी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, गोपाल गहलोत, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, सचिव विजय बाफना, शिक्षाविद अमित व्यास, डॉ. अशोक धारणिया, डॉ. भगवाना राम बिश्नोई, बाबू लाल मोहता, अमित व्यास, मीनाक्षी शर्मा, बृजराज जोशी, नरेश जोशी, कन्हैया लाल जोशी, अंजली रंगा, राधा रानी जोशी, राम रंगा, ऋषभ जोशी, जुगल राठी, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, जतन लाल दुगड़, जितेंद्र धारणिया, शिव पांडिया, अंकुश चौपड़ा सहित शहर के विभिन्न वर्गों के लोग, स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी मौजूद रहे.