
Congress councilor sitting on serial fast in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर नगर निगम प्रशासन व बोर्ड की मनमानी के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल का अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा. आज धरने में दो पार्षद पार्षद मनोज जनागल व अब्दुल वहीद क्रमिक अनशन पर बैठ गए. नगर निगम में आनंद सिंह सोढा के नेतृत्व में दिए जा रहे इस धरने में शहर जिला कांग्रेस प्रभारी व अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक भी पहुंची. कांग्रेस पार्षद दल की मांग है कि सभी वार्डों में लाइट समान रूप से लगाई जाए, सभी वार्डों में विकास कार्य की निविदाएं लगाई जाए और समान रूप से लगाई जाए, सभी वार्डों में न्यूनतम 15 सफाई कर्मचारी लगाया जाए जिन ऑफिसों में कर्मचारी लगे हुए हैं उनको तुरंत प्रभाव से हटाकर वार्डो तथा शहर के मुख्य मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए, ट्रैक्टर और ऑटो टिपर को समय पर आने के लिए पाबंद किया जाए तथा भुगतान इनके जीपीएस सिस्टम को चेक करने के तत्पश्चात ही किया जाए, सीवर लाइन के ठेके को बार-बार बढ़ाने के कारण का पता लगाकर जांच की जाए तथा सभी बकाया कंप्लेंट की नियम अनुसार पेनल्टी लगाई जाए, आवारा स्वान तथा निराश्रित पशुओं को शहर से अन्यत्र स्थानांतरित करने की सुचारू व्यवस्था की जाए.
धरने के दौरान आनंद सिंह सोडा, चेतना चौधरी, रमजान अली कच्छावा, पार्षद शहजादा भुट्टा, पार्षद अब्दुल वहीद, पार्षद सुनील गिरधर, पार्षद शांतिलाल मोदी, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पार्षद सत्तार खां, पार्षद मनोज जनागल, पार्षद बाबा खान, पार्षद पारस मारू, पार्षद जूलेखा, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरैशी, पार्षद शिव शंकर बिसाजी, पार्षद मुजीबुर रहमान, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, पार्षद नुसरत आर, पार्षद दुर्गा दास छंगानी, पार्षद सुरेंद्र सिंह, पार्षद सुशील सुथार, पार्षद अकबर खादी, पार्षद नंदलाल जाव, पार्षद पूनम मेघवाल, पार्षद यूनुस अली, सुरेंद्र डोटासरा, महापौर प्रत्याशी व पार्षद अंजना खत्री, पार्षद नंदू गहलोत, सुभाष स्वामी मौजूद रहे.