
बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर से किसानों को सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं और किसानों ने पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया, उसके बाद पैदल रैली निकालकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुँचे, जहाँ किसानों को 21 अगस्त तक समाधान का आश्वासन मिला. पूर्व मंत्रियों गोविंदराम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी ने चेतावनी दी कि अगर 21 अगस्त तक फैसले नहीं हुए तो 22 अगस्त से महापड़ाव शुरू होगा. कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना ने कहा कि लाठी-गोली से डरने वाले नहीं, ज़रूरत पड़ी तो भगत सिंह भी बनेंगे. संभागीय आयुक्त ने 4 में से 2 समूहों को पानी देने और बिजली व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया है. किसानों ने कहा जब पोंग डैम में 1380 फीट पानी है तो किसानों को पानी क्यों नहीं दिया जा रहा. वार्ता में 21 अगस्त तक रेगुलेशन में फेरबदल का आश्वासन भी दिया गया। कांग्रेस ने साफ कहा कि अगर समयसीमा तक मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा। अब किसान और कांग्रेस दोनों की निगाहें 21 अगस्त पर टिकी हैं। सवाल यही कि सरकार मान जाएगी या 22 अगस्त से शुरू होगा महापड़ाव ?