
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिन के प्रवास पर आए थे बीकानेर, इस दौरान गहलोत ने विभिन्न कार्यक्रमों में की थी शिरकत, अब सियासी गलियारों में हो रही चर्चा, कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं पूर्व नोखा विधायक व दिग्गज कांग्रेस नेता रेंवत राम पंवार, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी रहे मदन गोपाल मेघवाल की हो रही चर्चा, दरअसल, तीनों दिग्गजों ने पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के शिवबाड़ी स्थित फार्म हाउस पर आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन से दूरी बनाए रखी, वहीं पूर्व नोखा विधायक रेवंत राम पंवार तो अशोक गहलोत के दो दिनों के प्रवास के दौरान कहीं भी नहीं दिखे. अब कांग्रेस नेताओं और सियासी पंडितों के बीच इस बात की खासी चर्चा हो रही है.

