बीकानेर में कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत आज वार्ड 18 में पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुनील सारस्वत और काना राम मूंड के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शहर जिलाध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, तोलाराम सियाग सहित कई नेता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मनरेगा को बदल कर गरीबों पर अत्याचार कर रही है. पुराने विधेयक में परिवर्तन करके पूर्व में शत प्रतिशत राशि राज्यों को केन्द्र से मिलती थी उसमें कटौती करके 40% राशि राज्यों को देने पर 60% राशि राज्यों में केंद्र प्रदान करने का फैसला इस योजना को कमजोर करने जैसा है. इस परिवर्तन का राजस्थान उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार पंजाब बंगाल सहित सभी राज्यों में व्यापक प्रभाव पड़ेगा.

पूर्व मंत्री कल्ला ने कहा कि उदाहरण के तौर पर पूर्व में मनरेगा योजना के अंतर्गत राजस्थान को 6 हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष औसतन राशि प्राप्त होती थी किन्तु अब 2400 करोड रुपये नये विधेयक के कारण राजस्थान को स्वयं जुटाने होंगे तब 3600 करोड रुपये की राशि केंद्र सरकार उपलब्ध करायेगी. राज्य की हिस्सा राशि नहीं मिलने पर केंद्र सरकार उक्त बजट नहीं दे सकेगी. साथ ही पूर्व योजनानुसार ग्रामीण क्षेत्र में कौन-2 सा कार्य स्वीकृत है इसका निर्णय ग्राम सभाओं में करना होता था लेकिन अब भारत सरकार आधारभूत ढांचे के संबंध में स्वयं निर्णय कर कार्यों की स्वीकृति देगी. ग्रामीणजनों के अधिकार समाप्त किये जा रहे हैं. डॉ कल्ला ने विस्तार से इस योजना पर प्रकाश डालते हुए उक्त विधेयक के विरोध किया एवं मनरेगा को पूर्ववत रखने हेतु जन जागरण पर जोर दिया. साथ ही आमजन से इस हेतु राष्ट्रपति महोदया एवं केंद्र सरकार को पोस्टकार्ड भेजकर विरोध करने का आवाहन किया, वहीं बीकानेर में वर्तमान गायों की गोचर बचाने को लेकर, पर्यावरण खेजड़ी को बचाने को लेकर अपनी बात रखी. जिलाध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल ने कहा मनरेगा को बचाने के लिए काग्रेस संघर्ष करती रहेगी और इसकी रक्षा करेगी. कार्यक्रम में भंवर आचार्य, नारायण कूकना, केशर सिंह, बीरबल, गिरधारी, समसूदीन, इस्माइल, आजम अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व वार्ड 18 के लोग मौजूद रहे.

