
बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर विकास प्लान 2043 का किया जा रहा विरोध, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को दिया ज्ञापन, मास्टर प्लान के विरूद्ध आपत्ति दर्ज करवाकर निरस्त करने की रखी मांग, इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शांति बेनीवाल, संगठन महासचिव प्रह्लाद सिंह मार्शल, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भंवर कूकना व शहर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, शहर महासचिव राहुल जादुसंगत, साजिद सुलेमानी, फरमान कोहरी, भवानी सिंह राजपुरोहित, विजेंद्र सिंह बिदावत, योगेश गहलोत, मनोज किराडू, दिलीप बांठिया आनंद जोशी, लकी खान सहित कई कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद.