बीकानेर में बदहाल सीवरेज और सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, निवर्तमान पार्षद प्रफुल्ल हटीला की अगुवाई में सड़क पर जमा गंदे पानी के पास बैठकर किया सद्बुद्धि यज्ञ, बीकानेर नगर निगम को सफाई, सीवरेज सहित हर काम में बताया विफल, मुख्यमंत्री का भी लगाया फोटो, सांसद अर्जुनराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी, जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कर आमजन को राहत देने की रखी मांग, इस दौरान कांग्रेस के ताहिर हसन, इस्माइल खिलजी, मुकरम अली, मनीष हटीला, देवराज, हंसराज, प्रीतम, निखिल, अब्दुल लोदरा, चित्रेश गहलोत सहित कई स्थानीय नागरिक रहे मौजूद.
