
राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस सड़कों पर – सरकारी कफ सिरप कांड ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई में जोरदार विरोध रैली निकली, जहां जनता का गुस्सा साफ दिखा. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की लापरवाही और हेल्थ डिपार्टमेंट की चूक ने मासूमों की जान ली. पार्टी ने जहरीली दवाओं की जांच, दोषियों के सस्पेंशन और रिपोर्ट पब्लिक करने की मांग की है. लेकिन बड़ा सवाल यही है – आख़िर जहरीला सिरप बाजार तक पहुंचा कैसे ? कौन जिम्मेदार है इस मौत के सौदे के लिए ? वहीं जयपुर कांग्रेस अध्यक्ष की गैरमौजूदगी ने अंदरूनी मतभेदों की चर्चा भी बढ़ा दी है. क्या ये विरोध जनता के लिए है या सिर्फ राजनीतिक दिखावा ? सिस्टम की नींद टूटी नहीं – तो अगली बार फिर कोई मासूम इसकी कीमत चुकाएगा.