
बीकानेर से बड़ी ख़बर ! कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ. यह शिविर अखिल भारतीय अध्यक्ष लालजी देसाई और राजस्थान अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. शिविर का आयोजन जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में हुआ और ज़ोन प्रभारी कमल कल्ला इसकी अगुवाई कर रहे हैं. लगभग 600 स्वयंसेवक ज़िलेभर से हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस सेवादल के नेता विमल भाटी ने बताया कि इसमें कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यनीति, विचारधारा और लोकतंत्र की रक्षा के तरीकों से अवगत कराया जाएगा. कमल कल्ला ने कहा कि यह शिविर संगठन को नई ऊर्जा देगा और दिशा-निर्देश तय करेगा. कांग्रेस सेवादल की स्थापना 1923 में हुई थी और यह सेवा, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है. राहुल गांधी ने इसे कांग्रेस परिवार का पहला रक्षा कवच बताया है. राजस्थान में भविष्य में ऐसे शिविर और आयोजित किए जाएंगे ताकि नए कार्यकर्ता तैयार हों और संगठन मजबूत बने.