
बीकानेर में आज से कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर ध्वजारोहण के साथ हुआ शुरू, सेवादल के जोन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला की अगुवाई में जस्सूसर गेट के अंदर सीताराम भवन में चल रहा शिविर, शिविर में जिलेभर के 600 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित, शिविर में सेवादल के जोन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, सेवादल के देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास गोदारा, शहर अध्यक्ष अनिल व्यास, शहर अध्यक्ष महिला सेवादल निर्मला चांवरिया, देहात अध्यक्ष महिला सेवादल अंजू पारख के अलावा शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, कांग्रेस नेता जिया उर रहमान आरिफ, मदन गोपाल मेघवाल, विमल भाटी, विक्रम स्वामी, श्रवण रामावत सहित सेवादल व कांग्रेस के कई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद. कमल कल्ला ने कहा – लम्बे समय बाद बीकानेर में एक इस तरह का प्रशिक्षण शिविर, संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा.