
बीकानेर देहात कांग्रेस की ओर से जिलेभर में चलाया जा रहा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान, आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कर की गई हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने वोट चोरी के खिलाफ किये हस्ताक्षर, कार्यक्रम में बिसनाराम सियाग के साथ श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य राम भादू, RGPRS प्रदेश महासचिव विमल भाटी, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, RGPRS के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, कांग्रेस नेता व रिड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैन, कांग्रेस नेता प्रभुराम बाना, निजी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू सहित कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद, इस दौरान अपने संबोधन में बिशनाराम सियाग व मंगलाराम गोदारा सहित कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान.