
Congress will siege Discom in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पिछले लंबे समय से आमजन अघोषित बिजली कटौती से परेशान है. इसके लेकर अब देहात जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में आंदोलन करने जा रही है. आगामी 2 अगस्त को जोधपुर विद्युत वितरण नि. लि. बीकानेर के मुख्य अभियन्ता कार्यालय की घेराव कर अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा.
अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि बीकानेर शहर में विद्युत सप्लाई की हालत बहुत बुरी है. परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने को है. वहीं गर्मी और उमस में बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है. सियाग ने बताया कि आए दिन होने वाली बिजली कटौती से आमजन परेशान व आक्रोशित है. वर्तमान में प्रकृति प्रदत्त उमस व घुटन वाली गर्मी से पहले से ही लोग परेशान है व तापघात बीमारी से जूझ रहे हैं. ऊपर से अघोषित व बार बार बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है. जिसके चलते कटौती से परेशान लोग आक्रोशित हैं तथा बिजली विभाग के अधिकारी कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहे हैं. बिजली निगम के इस रवैये को देखते जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्य अभियन्ता कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है.