
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन दाखिल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने उनके प्रस्तावक, नामांकन चार सेटों में दाखिल किया गया नामांकन, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर, पहले सेट पर मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्ताक्षर किए, जबकि बाकी सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ एनडीए नेताओं के नाम हैं शामिल, इस दौरान NDA ने दिखाई ताकत, भाजपा और NDA के 160 सांसद रहे मौजूद, नामांकन दाखिल करने से पहले सी.पी. राधाकृष्णन ‘प्रेरणा स्थल’ पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया.