चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर में रेंज आईजी कार्यालय पर श्रीगंगानगर से कॉमरेड श्योपतराम मेघवाल की अगुवाई में पहुंचे लोग, धरना देकर पुलिस के रवैये को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, जिले में बदहाल कानून व्यवस्था, नशे और नशा कारोबारियों को सहायता करने सहित पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार को लेकर लगाए कई आरोप, रायसिंहनगर थाना क्षेत्र का बताया एक मामला, जिसमें घरेलू झगड़े के मामले में गरीब महिला से बकरियां बिकवाकर वसूली का आरोप, कॉमरेड मेघवाल ने कहा – ये बकरियां भी पुलिस को सौंपने आए हैं ताकि भ्रष्ट पुलिसवालों को मेडल दिया जा सके, अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो एक नवंबर को पूरे श्रीगंगानगर जिले को किया जाएगा बंद, प्रदर्शन में पूर्व श्रीडूंगरगढ़ विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया, एसएफआई के मुकेश ज्यानी सहित श्रीगंगानगर से कई कॉमरेड पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पुलिस से पीड़ित परिवार भी पहुंचे.
कॉमरेड गिरधारी महिया बोले – पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा किसान-मजदूर की आवाज का पुलिस द्वारा हो रहा दमन, रायसिंहनगर से न्याय मांगने यहां आना पड़ा, पुलिस आज चोरों के साथ खड़ी है.

