
बीकानेर जिले में साइबर ठगी के मामलों को लेकर साइबर थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ठगी के कई मामलों में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे ठग गैंग के मुख्य आरोपी इनामी बदमाश प्रमोद को गिरफ्तार किया है. शातिर ठग प्रमोद बिश्नोई पर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. प्रमोद साइबर ठगी के 3 मामलों में पिछले 6 माह से फरार चल रहा था. इसके अलावा भी प्रमोद बिश्नोई पर पहले से ही कई गंभीर मामले भी दर्ज है. बीकानेर की अलग-अलग बैंक शाखाओं में ठगी कर चुका है. वारदात में प्रमोद मोबाइल और सिम का प्रयोग कर लोगों से ठगी करता था. कार्रवाई में एडीएसपी सौरभतिवारी, साइबर प्रभारी एडीएसपी खान मोहम्मद, सीआई रमेश सर्वटा की साइबर टीम शामिल रही.
