कोलायत में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार आज राजकीय महाविद्यालय कोलायत में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ” राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एवम् जागरुकता ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश सिहाग ने की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुलिस थाना, कोलायत अन्नाराम जी ने वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा चिन्ता का विषय क्यों है, साइबर खतरों के प्रभाव, साइबर बुलिंग, साइबर ग्रूमिंग, ई- मेल धोखाधड़ी ,ऑनलाइन लेन- देन में धोखाधड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल्स की सुरक्षा हेतु रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया.

महाविद्यालय के सहायक आचार्य इन्द्रपाल ने साइबर अपराध किस प्रकार मनुष्य जीवन को प्रभावित कर रहा है इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. दीपाली व्यास द्वारा किया गया. डॉ. सूरज प्रकाश, डॉ. बिन्दु चंद्राणी, डॉ. अर्चना, नारायणी, युवक कुमार और संतोष दैया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. अंत में एनएसएस प्रभारी उर्मिला ने मुख्य वक्ता अन्नाराम एवं बस्तीराम का विशेष आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

