बीकानेर शहर में फिर मिला एक अज्ञात शव, कोर्ट गेट थाना क्षेत्र में 6 नंबर प्लेटफार्म के पास गंदे नाले के पास क्षत विक्षत हालात में मिला करीब 20 दिन पुराना शव, इलाके में फैली सनसनी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में, खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी भेजा, कोटगेट थाना पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच, इस दौरान असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता राज कुमार, जुनैद खान, इमरान भाई व खिदमतगार खादिम सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शकील स्टार नेता, शोएब भाई का रहा सहयोग.
