बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे झाड़ियों में लटकता मिला शव, संदिग्ध लग रहा मामला, शव नीचे जमीन पर टकरता हुआ झूलता मिलने से पुलिस को शंका, क्षेत्र में फैली सनसनी, स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह राजपूत ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सोयब, मो जुनैद ख़ान, शकील स्टार नेता व राजकुमार खड़गावत के साथ एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँची, शव को कब्जे में लेकर किया मौका मुआयना, जेब में मिले दस्तावेज अनुसार मृतक सत्यनारायण पुत्र बनवारी लाल हाल देशनोक निवासी, पोस्टरमार्टम के लिए भेजा पीबीएम मोर्चरी, मामले में पुलिस गहनता से कर रही जांच पड़ताल.
