
बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एनएच-11 पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने शव देखने के बाद नापासर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर बीकानेर से नौरंगदेसर के बीच एक युवक का शव मिला है. शव को मोर्चरी भिजवाकर पुलिस जांच कर रही है. आसपास के CCTV भी खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव की अब तक पहचान भी नहीं हो सकी है. पुलिस हादसा या किसी साजिश सहित सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

