बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किये गए हैं विशेष इंतेजामात, दीपावली पर्व को देखते हुए मुख्य बाजारों में दिखने लगी है रौनक, कोटगेट क्षेत्र व केईएम रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिेए गए हैं खास निर्देश, सड़क के बीच कोई भी नहीं बेच सकेगा सामान, ना ही दुकान के आगे टैंट लगाकर ब्लॉक कर सकेगा ट्रैफिक, ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण ने पूरी व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर आमजन को सुगमता के लिए की रही बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, क्षेत्रीय दुकानदारों-व्यापारियों व आमजन का मिल रहा है सहयोग, अतिक्रमण को हटाया जा रहा, क्षेत्रीय लोगों व दुकानदारों को पास जारी किये हैं, इसके अलावा अन्य वाहनों का प्रवेश किया गया है वर्जित.

