
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. लगातार तीसरे दिन भारत की ओर से पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान ने ड्रोन हमले के जरिए भारत के जम्मू व राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और हवाई हमले करने की जुर्रत की लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. इसी बीच दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
