
बीकानेर में एक डिलीवरी बॉय द्वारा 14 वर्षीय बालिका को दुष्कर्म का शिकार बनाया गया है. दुष्कर्म के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पीड़िता को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी ने पीड़िता को रामपुरा बस्ती से गांधी कॉलोनी ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत पर मुक्ताप्रसाद थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन कर लिया. पुलिस मामले में आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी की पीड़िता के साथ पहले से जान-पहचान है. सीओ सिटी मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं.