
Demand for installation of hand pump among the population of Gangajali village of Poogal Panchayat Samiti.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पूगल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गंगाजली की आबादी ६६ आरडी के एचएम नहर की पूली के वाशिंदो के आबादी के बीच में हैडपंप लगाने की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है. साथ ही बताया कि पंचायत समिति पूगल की ग्राम पंचायत गंगाजली की आबादी ६६ आरडी केएचएम नहर की पूली में धोंकलराम जाट के घर के पास सार्वजनिक हैडपंप आमजन के लिए लगाने की आवश्यकता है. जहां पीने के पानी की एवं पशुधन के पानी को लेकर गंभीर परेशानी होती है.
सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि धोंकलराम का मकान आबादी के केन्द्र बिन्दु में होने के चलते हैडपंप का रखाव भी अच्छे से संभव है. इस पर अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने जल्द ही समस्या निराकरण का विश्वास दिलाया है. साथ ही संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित भी किया है. इस पर समाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है.