
Demonstration of Bharatiya Kisan Sangh at Bikaner District Collectorate
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय किसान संघ की अगुवाई में सैंकड़ों किसान आज बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने जिलाध्यक्ष शंभूसिंह की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए खरीफ फसल की नीतियां तुरंत अप्रुवड करने, पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर जारी करने, फसल कटाई कार्यक्रम पटवार मंडल वार जारी करने, गायों के वितरित लोन की सहकारिता विभाग द्वारा ब्याज की वसूली रोकने, विद्युत ट्यूबवैल कनेक्शन सामान जारी करने, कृषि विभाग योजना के बंद पड़े पोर्टल जारी करने, मंडी में किसान कल्याण शुल्क बंद करने सहित विभिन्न मांगों से अवगत करवाया.
जिलाध्यक्ष शंभूसिंह ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. जो योजनाएं चला रखी है, उसका वास्तविक लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. हालात यह है कि बिना ब्याज लोन के भी ब्याज वसूले जा रहे है. न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है न ही समय पर विद्युत कनेक्शन. इतना ही नहीं कृषि उपकरण, दवाईयां पर लगने वाले जीएसटी को भी अभी तक बंद नहीं किया गया है. अगर समय रहते इन मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो संघ तहसील स्तर पर धरने-प्रदर्शन करेगा.