
बीकानेर पुलिस की ओर से ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में लगातार मादक पदार्थों के तस्कर दबोचे जा रहे हैं. नशे पर लगाम लगाने की कड़ी में देशनोक थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. थानाधिकारी सुमन शेखावत की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में एक किलो 350 ग्राम अफीम के साथ 2 नशा तस्करों को दबोचा गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है. बीकानेर पुलिस की ओर से नशे पर नकेश के लिए कई थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि सभी थाना पुलिस को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश हैं, इस क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी.