
डिज़ाइन इंडिया शो ,पुणे में आयोजित बेस्ट डिज़ाइन अवार्ड में बीकानेर के आशीष अग्रवाल ने बीकानेर भुजिया एवं भारतीय खाने के स्वाद और संस्कृति पर बात की
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – डिज़ाइन इंडिया शो ,पुणे में आयोजित बेस्ट डिज़ाइन अवार्ड में बीकानेर के आशीष अग्रवाल ने” एक: विश्वस्वाद “ भारतीय फ़ूड पर लगभग 35 मिनिट का व्याख्यान दिया .अपने संबोधन में बीकानेर भुजिया एवं भारतीय खाने के स्वाद और संस्कृति पर बात की. डिज़ाइनर शो में खाने पर और स्वाद पर उनका प्रेजेंटेशन बहुत सराहा गया. डिज़ाइन शो की निदेशक मारयना शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया .