बीकानेर में जबरदस्त देखी जा रही दीपोत्सव की रौनक, बाजारों में बढ़ी लोगों की चहल-पहल, धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीददारी मानी जाती है शुभ, कल्याण ज्वेलर्स पर लोग जता रहे भरोसा, बेहतरीन सेवा और ऑफर्स के चलते उमड़ रही भीड़, सोने-चांदी की खरीददारी में लोग दिखा रहे रूचि, फ्रेंचाइजी ऑनर दीपक पारीक व खुशाल पारीक ने कहा – कल्याण ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के साथ व्यापार नहीं व्यवहार रखता है, बढ़ती कीमतों के बाद भी भरोसे के चलते लोगों में है खासा उत्साह.


