
Dharna ends in Pugal on second day after SP's assurance
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर का पूगल कस्बा आज दूसरे दिन शाम तक बंद रहा. क्रिकेट मैच देखने गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर कस्बा बंद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के बाद 4 लोगों मुनसब, याकुब, इंसाफ, ओर बने सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस हत्या मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए. आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़कर फंसाया है. स्थानीय लोगों में मामले को लेकर खासा आक्रोश है और वे सड़कों पर उतरे. पूगल पुलिस थाना के स्टाफ को हटाने और जांच अधिकारी बदलने की मांग की जा रही थी. जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आश्वासन के बाद हांलाकि धरना समाप्त कर दिया गया है. एसपी ने आश्वास्त किया है कि मामले में गहनता से जांच की जाएगी आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.