बीकानेर में जमीन हड़पने की नियत से फर्जी स्टांप और अन्य दस्तावेज तैयार करवाकर अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन लेने का मामला सामने आया है. हीरालाल मॉल के पास रहने वाले रोहित गहलोत पुत्र विष्णुदत्त गहलोत ने कोर्ट में इस्तेगासे के जरिए सदर थाने में दर्ज करवाए गए मुकदमें में बताया कि नयाशहर में जस्सूसर गेट के पास रहने वाले माणकचंद गहलोत पुत्र हीरालाल ने उसकी चकगर्बी स्थित खरीदशुदा कृषि भूमि जो खसरा संख्या 708 में एक बीघा एक बिस्वा है, को हड़पने की नियत से खुर्द-बुर्द करने में जुटा है.

रोहित गहलोत ने अपनी शिकायत में बताया कि इस जमीन पर उसके पिता विष्णुदत्त ने एक फैक्ट्री लगा रखी थी. जिसका विद्युत कनेक्शन भी लिया गया था. आरोपी माणकचंद गहलोत ने साल 2019 में इस जमीन पर लगे विद्युत कनेक्शन को उसकी मां के नाम फर्जी स्टांप पेपर पर सहमति पत्र बनवाकर कटवा दिया और खुद के नाम से नया विद्युत कनेक्शन ले लिया. जब कनेक्शन कटा तो बाद हमे मालूम हुआ. जिसके बाद सदर थाने में इस संबध में शिकायत दी गई लेकिन वहां मुकदमा ही दर्ज नहीं हुआ. परिवादी रोहित गहलोत की शिकायत के बाद सदर थाने में आरोपी माणकचंद गहलोत पुत्र हीरालाल सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

