बीकानेर के गायक शहज़ाद अली के गाये गाने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म “धुरंधर” में मचा रहे धूम, मुंबई के जीयो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित हुआ म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम, जब शहज़ाद अली ने “धुरंधर” के गाने ना तो कारवां की तलाश है…पर किया परफॉर्म तो बांध दिया समां, खुद रणवीर सिंह शहज़ाद का साथ देते हुए झूमते नजर आए, जमकर तारीफ भी की, आदित्य धर द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म “धुरंधर” में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त व अक्षय खन्ना कर रहे अभिनय, सारेगामा की ओर से शाश्वत सचदेव के संगीत निर्देशन में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद क़ामिल के लिखे गानों को बीकानेर के लाड़ले सिंगर शहज़ाद अली ने दी है आवाज, फिल्म “धुरंधर” के म्यूजिक का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
