
Dirty drain and sewerage water came into the road in Bikaner, angry locals blocked the road
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर की हालत इन दिनों दयनीय बनी हुई है. जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है तो कहीं सीवरेज के मेन होल खुले पड़े हैं. वहीं अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे नई सीवर लाइन के कार्य के चलते जगह-जगह खोदी पड़ी सड़क भी बैठने की शिकायतें मिलती है. शहर के धरणीधर महादेव मंदिर रोड पर गंदे नाले व सीवरेज का पानी सड़क पर फैल गया तो आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.