
District Collector inaugurates Tricolor Fair at Masala Chowk in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को मसाला चौक में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तिरंगे मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मेले में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की स्टॉल्स का अवलोकन किया. जिला कलक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के उत्पाद आमजन तक पहुंच सकेंगे. उन्होंने इन उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि हस्त निर्मित उत्पादों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए. इससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे. समय-समय पर ऐसे मेलों के आयोजन होने से महिलाओं को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी, हरि ओम पुरोहित, विजय किराड़ू, स्काउट के सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, राजीविका के जिला प्रबंधक मणिशंकर हर्ष, गजेंद्र सिंह राठौड़, कुंज बिहारी, देवेंद्र शेखावत एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहें.
मेले में ये उत्पाद उपलब्ध
मेले में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित राखियां, लड्डू गोपाल के वस्त्र, कलश, गद्दी तथा पूजा थाली, बिग्गा दादा स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित आचार, बिस्किट, कुर्ती तथा रोटी मेट, एकता स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर मिर्च मसाला, नमकीन, पापड़ तथा अचार, चेतना स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित कुर्ती, कुशन कवर, साड़ी कवर तथा बैग दुपट्टा उपलब्ध हैं.
इसी प्रकार माजीसा स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित दीवार घड़ी, झूला, पालना तथा सत्तू, गुलाब स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित चप्पल एवं जूती, रामदेव स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित टैडी बीयर, पर्स तथा कुशन कवर, श्री गणेश स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर हस्त निर्मित लेडिज बैग, दुपट्टा तथा लहरिया, राधेश्याम स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर झूमर, सजावटी थालियां, फोटो फ्रेम तथा दर्पण उपलब्ध हैं। मेले में प्रतिदिन सांय 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्टॉल पर बिक्री हेतु उत्पाद उपलब्ध रहेंगे.