
dm on deshnoke accident
वैष्णो धाम के पास बन रहा नया एक्सीडेंट जोन, जिला कलेक्टर ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश
जैसलमेर रोड़ सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू से आगामी 15 दिन में पुलिस बल के सहयोग से हटाए जाएंगे अतिक्रमण
एनएच से कनेक्ट होने वाले सभी सड़कों पर पीडब्ल्यूडी बनाएगा स्पीड ब्रेकर
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक
जिला कलेक्टर ने जयपुर और जैसलमेर रोड़ पर पिछले दिनों अधिकारियों के साथ किए दौरे का किया रिव्यू
सड़क सुरक्षा के तहत कलेक्टर-एसपी ने बीछवाल थाने में किया हेलमेट का निशुल्क वितरण
बीकानेर में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों जैसलमेर रोड़ और उससे पहले जयपुर रोड़ पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किए गए निरीक्षण और अब तक की गई कार्रवाई का रिव्यू किया। वहीं शाम को सड़क सुरक्षा के तहत कलेक्टर- एसपी ने बीछवाल थाने में हेलमेट का निशुल्क वितरण किया।
वैष्णो धाम के पास बन रहा एक्सीडेंट जोन
जिला कलेक्टर ने देशनोक ओवरब्रिज के पास हुए दर्दनाक हादसे को अत्यंत गंभीर मानते हुए ओवरब्रिज डिजाइन की जांच विभिन्न एजेंसियों से करवाने की बात भी कही। वहीं बैठक में आईआरईडी अधिकारी ने बताया कि जिले में जयपुर रोड़ पर वैष्णो धाम के पास और लूणकरणसर में एक्सीडेंट जोन बन रहा हैं। लिहाजा जिला कलेक्टर ने वैष्णो धाम के पास जल्द से जल्द रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि लूणकरणसर में एक्सीडेंट जोन खत्म करने को लेकर प्लान बना लिया गया है।
जैसलमेर रोड़ पर आगामी 15 दिनों में हटा देंगे अतिक्रमण
बैठक में एनएचएआई पीडी ने बताया कि जैसलमेर रोड़ पर बनी सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू ( राइट ऑफ वे ) पर अतिक्रमण आगामी 15 दिन में पुलिस बल के सहयोग से हटा दिए जाएंगे। साथ ही नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई या खोली गई रेलिंग को भी बंद कर दिया जाएगा। नाल एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रोड़ के दोनों तरफ 15 एमएम की रंबल स्ट्रिप लगाई जाएगी। नाल ओवरब्रिज के पास हुए एक्सीडेंट स्थल के समीप डिवाइडर को ठीक करने से लेकर पौधे लगाने तक के कार्य भी जल्द कर दिए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने कहा कि सर्विस लेन और राइट ऑफ वे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर जरूरत के अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
एनएच से कनेक्ट होने वाले सभी सड़कों पर बनेगे स्पीड ब्रेकर
बैठक में जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएच से कनेक्ट होने वाले सभी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। जिला कलेक्टर ने कैमल फार्म चौराहे पर बीडीए की तरफ से हाई मास्क लाइट और साइनेज बोर्ड लगाने, हल्दीराम प्याऊ के आगे डीमार्ट के सामने सड़क पर गाड़ी पार्क करने पर नगर निगम और यातायात पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हल्दीराम प्याऊ से नापासर की ओर जाने वाली सड़क के राइट ऑफ वे पर लगे होर्डिंग्स भी हटाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।
बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच एसई के नहीं आने पर जताई नाराजगी
बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच एसई के नहीं आने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि अगली बैठक में भी नहीं आए तो उन्हें चार्जशीट दी जाएगी। साथ ही कहा कि हल्दीराम प्याऊ से बीकानेर सीमा तक की सड़क पर आरओडब्लू पीडब्ल्यूडी एनएच के नाम नामांतरण करवाने को लेकर अभियान चलाया जाए। जिला कलेक्टर ने उरमूल सर्कल को छोटा करने और तीर्थस्तंभ से भुट्टो के चौराहे तक क्षतिग्रस्त रोड़ को ठीक करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए ।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, डीएफओ शरत बाबू, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एनएचएआई पीडी बीकानेर पी.आर.यदुवंशी, डीटीओ भारती नथानी, बीडीए एसई ललित कुमार ओझा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी.मंदर, एनएचएआई एसई अनुज रावत,एनएचएआई आरई के.राजू, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता रोहिताश्व सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण,एटीपी रामेश्वर चौधरी, आरयूआईडीपी सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई, डीईओ माध्यमिक से राजेश व्यास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।