
बीकानेर पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लैश आउट, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में जामसर थानाधिकारी रवि कुमार की कार्रवाई, 89 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर रामकिशन बिश्नोई गिरफ्तार, एक वाहन भी किया गया जब्त, NDPS एक्ट में मामला दर्ज, पांचू के कुंदसू का निवासी है तस्कर रामकिशन बिश्नोई.