
बीकानेर में कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा की अगुवाई में लगातार आयुष्मान हार्ट अस्पताल के किये जा रहे विरोध के बीच डॉ. बीएल स्वामी ने आयोजित की प्रेसवार्ता, लॉयंस क्लब में उपचार बीकानेर एवं मेडिकल प्रेक्टिशनर सोसायटी बीकानेर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर की ओर से रखी गई पूरे विवाद पर बात, इस दौरान डॉ. बीएल स्वामी ने पूरी घटना का जिक्र कर कहा – किसी भी मरीज के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती, अस्पताल में दुर्घटना से कालग्रस्त हुए रोगी के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है, प्रेसवार्ता में उपचार के राज्य अध्यक्ष जयपुर के डॉ. सांवरमल बाजिया, उपचार के जोनल सचिव नागौर के डॉ. देवेन्द्र चौधरी, उपचार के सचिव सीकर के डॉ. सुनील गौरा, इंडियन मेडिकल एसोसिशन बीकानेर के सचिव डॉ. हरमीत सिंह, बीकानेर प्रेक्टिशनर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. ए.पी. वहल, उपचार बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. गौरव गोम्बर, उपचार बीकानेर के सचिव डॉ. रोचक तातेड़ सहित चिकित्सकों ने भी रखी बात.